मुंबई स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट परिसर में तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया था जहां मुंबई चेन्नई एवं मालदीप से भी लोग शामिल हुए थे वहीं इस वर्कशॉप की ट्रेनिंग डॉक्टर विकास सिंह द्वारा दी गई है डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि कायरोप्रैक्टिक द्वारा शरीर के ईलाईमेंट को सही कर कई बीमारियों को ठीक किया जा सकता है साथ ही डॉक्टर सिंह ने बताया कि आज के समय में स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में कायरोप्रैक्टिक सीखना चाहिए इसलिए कि आज के समय में बीमारी को ठीक करने के कई साधन उपकरण थेरेपी एवं तकनीक मौजूद है फिर भी कुछ मांसपेशियों एवं हड्डियों की परेशानियां इतनी जटिल होती है कि कोई भी इलाज कारगर सिद्ध नहीं हो पाता है रीड की हड्डी का एलाइनमेंट बिगड़ जाता है घुटने का गैप कम हो जाता है कंधे स्पाइन के साथ ही गर्दन में मूवमेंट की कमी हो जाती है ऐसे में कायरोप्रैक्टिक बहुत ही कारगर इलाज साबित हो रहा है
Tags:
Breaking News