राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां चौक कि पेट्रोलिंग की गाड़ी में पुलिस दोनों पैर पसारकर वर्दी का बटन खोलकर चैन के नींद सोते दिख रहे हैं जो एक बार फिर पटना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है कमरे में कैद वीडियो वाकई चौकाने वाली है बढ़ते अपराध से जनता त्राहिमाम कर रही है और ड्यूटी में पुलिस पदाधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं यह वायरल वीडियो रविवार की सुबह की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि चौक थाना की पेट्रोलिंग जिप्सी पटना साहिब फ्लाइंग ओवर पर खड़ी थी जहां कैमरे ने पेट्रोलिंग पदाधिकारी के चैन के नींद सोते कैद कर लिया है वीडियो में साफ दिख रहा है कि पदाधिकारी दोनों पैर पसरकर सो रहे हैं जिसका तस्वीर हम पेस कर रहे हैं वीडियो भी जारी करेंगे वर्दी का बटन भी खुला हुआ है ऐसे सोते दिख रहे हैं जैसे वह अपने घर में सो रहे हैं सोते हुए पुलिस पदाधिकारी का नाम एएसआई अनिल बताया जा रहा है वही जिप्सी पर निजी चालक है जिसका नाम राजा बताया जा रहा है सूत्रों से जानकारी मिल रही है की चौक थाना के पेट्रोलिंग गाड़ी का निजी चालक राजा का शराब माफियाओं गेसिंग अड्डा संचालकों से पुराना सांठ गांठ रहा है खैर यह तो जांच का विषय है पुलिस का डयूटी में सोते कयी बार वीडियो बायरल हुआ है यह पहली बार नहीं है दीन में भी डयूटी में सोते दिखते है पुलिस लेकिन पटना में जिस तरफ पेट्रोलिंग पदाधिकारी ड्यूटी में वर्दी की बटन खोलकर दोनों पैर पसारकर सो रहे हैं क्या इससे अपराध रुकेगा या फिर अपराध रोकने का पुलिस को नया तकनीक सिखाई गई है ? पटना से ड्यूटी में सोते पुलिस पदाधिकारी का बेहद ही चौंकाने वाली वीडियो वायरल हुआ है जिससे पटना पुलिस फिर एक बार सवालों के घेरे में है
:-Navin kumar