पटना में दलित की पीट- पीट कर हत्या || News Peime 24 ||

पटना में दलित की पीट पीट कर हत्या से  मची हडकंप बताया जा रहा है कि देर रात गौरीचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक दलित को पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है  मृतक का नाम वीरेंद्र दास बताया जा रहा है जो गोपालपुर गांव का रहने वाला था गौरीचक थाना की प्रशिक्षु महिला थाना अध्यक्ष चिंकी कुमारी ने बताई है कि गोपालपुर गांव में वीरेंद्र दास की हत्या की गई है हत्या के कारनो का पता नहीं चला है जांच की जा रही है बताइ है की प्रथम दृष्टिया मारपीट कर हत्या किए जाने की बातें सामने आ रही है पुलिस की तहकीकात  जारी है  गौरतलब हो कि अपराध चरम पर है लोग त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है शहर से लेकर गांव तक बढ़ते अपराध से चित्कार मच गया है पुलिस डाल डाल तो अपराधी पात पात वाली बात देखी जा रही है जो जंगल राज की ओर सिधा इशारा कर रहा है गौरीचक में देर रात दलित की हत्या से सनसनी मच गया है हत्या का कारण क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा फिलहाल पुलिस तफिश में जुटी है। 
पटना से नवीन कुमार की रिपोर्ट। 

Previous Post Next Post