पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है लूट डकैती और छीनतयी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर राज्यीए नट गिरोह को धर दबोचा है और लूट डकैती की बड़ी घटना का उदभेदन कर दिया है परसा गौरीचक और गोपालपुर थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने वाला नट गिरोह का मुख्य सरगना गोरख नट को पुलिस ने खगौल थाना क्षेत्र के सिमर स्कूल सूइया के पास से गिरफ्तार किया है गोरख नट के निशान देही पर अब्दुल अंसारी और शिवा मांझी को भी पुलिस ने धर दबोचा और लूट डकैती और छीनतयी का खुलासा किया है गिरफ्तार डकैत गोरख नट स्वीकार किया है कि परसा बाजार कांड संख्या 235 / 24 गोपालपुर थाना कांड संख्या 264 / 24 के साथ ही गौरीचक और बेउर थाना क्षेत्र में भी डकैती लूट और छीनतयी की घटना को अंजाम दिया है गिरफ्तार डकैतों के पास से छापामारी के दौरान दो स्कॉर्पियो 65 हजार नगद कैश सोना चांदी के आभूषण 7 टॉर्च पेचकस एवं रिंच 07मोबाइल के साथ ही 95 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ है वहीं पुलिस ने तीन डकैतों को गिरफ्तार कर बाकी डकैतों की पहचान कर ली है पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में संलिप्त सभी बदमाश पकड़े जाएंगे।