विद्युत स्पर्शघात से एक युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता -रंजन कुमार

कुर्था अरवल ,स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में शनिवार के अहले सुबह विद्युत स्पर्श घात से एक युवक की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी लालदेव यादव के 28 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार जो शनिवार के अगले सुबह शौच को गांव के ही बाजार में गया था तभी करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से मुक्त युवक की मौके पर मौत हो गई आनन -फानन में ग्रामीणों ने उक्त युवक को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी इस संबंध में कुर्ता थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जमालपुर गांव में रवि रंजन कुमार नामक युवक के करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से मौत हो गई हालांकि घटना को लेकर मृतक के परिजनों में मानो कोहराम मच गया ग्रामीणों की माने तो उक्त युवक आरओ वॉटर सप्लाई में हेल्पर का काम करता था युक्त युवक की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया हालांकि मृत युवक को अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी गई हालांकि घटना को लेकर अहमदपुर हरना पंचायत के मुखिया अमरेंद्र शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा व उनके परिजनों को एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

Previous Post Next Post