कुर्था, अरवल स्थानीय मानिकपुर थाना क्षेत्र के केमदारचक गांव में घर में घुसकर चोरी का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के केंद्र दर्शन गांव निवासी रामाशीष दास के पुत्र बुधन दास ने मानिकपुर थाने में आवेदन देकर घर में घुसकर चोरी का आप गांव के ही राजनंदन कुमार पर लगाया है मानिकपुर थाने में दिया गया आवेदन में सूचक बुधन दास ने उल्लेख किया है कि हम सभी लोग घर में सोए हुए थे तभी देर रात गांव के ही विजय दास के पुत्र राजनंदन कुमार घर में घुसकर घर में रखे बक्से को तोड़कर बक्से से ₹60000 नगद व सोने के गने की चोरी कर ली इस संबंध में मानिकपुर अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है जिसको लेकर उक्त युवक उसके घर में घुसा था हालांकि शोर गुल होने के बाद युक्त युवक घर से भाग निकला हालांकि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
रिपोर्ट-रंजन कुमार