फ़िनलैंड के भारतीय राजदूत श्री रवीश कुमार जी एवं वेनेज़ुएला के भारतीय राजदूत श्री अभिषेक सिंह जी ने तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में मत्था टेक गुरू महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया
मौक़े पर तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी के प्रबंधक कमेटी सदस्य गुरूविंदर सिंह ने आये दोनों देशों के राजदूतों को गुरू साहिब के इतिहास से अवगत कराया , नये लंगर हाल एवं श्री गुरू नानक देव जी महाराज जी प्रकाश पर्व पर उद्घाटन होने वाले नये बने सालस राय जौहरी दीवान हाल को देख बहुत प्रसन्न हुए साथ ही उन्होंने कहा की हम हर अधिकारियों से यह आग्रह भी करेंगे की अगर वो पटना साहिब जाये तो तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में मत्था ज़रूर टेके
दोनों देशों के भारतीय राजदूतों ने करोना काल में सिखों के द्वारा पूरे विश्व की गई मानवता की सेवा को सराहा एवं पुरे विश्व के गुरुद्वारा साहिबों के द्वारा चलाये गए लगंर की व्यवस्था को भी नमन किया
जनरल सेक्रेटरी इन्द्रजीत सिंह एवं सदस्य सह प्रकाश पर्व के वाइस चेयरमैन गुरूविंदर सिंह ने आये राजदूतों को स्मृति चिन्ह भेंट किया