नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस की सक्रियता ने बालू माफियाओं की कमर तोड़ दी है। पुलिस आए दिन थाना क्षेत्र के किसी न किसी स्थान से बालू लदा वाहन को जब्त करने में लगातार सफलाता पा रही है। इसी कड़ी में सोमवार की को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर के साथ दो चालक को गिरफ्तार किया, जबकि एक ट्रैक्टर के चालक पुलिस वाहन को देखते ही अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।
गिरफ्तार चालकों में नालंदा जिला अर्न्तगत कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा बिगहा गांव निवासी धनेश्वर प्रसाद के पुत्र मनोहर कुमार तथा वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ ग्रामीण सन्टू रविदास के पुत्र राजाराम शामिल है। वहीं मंगलवार की सुबह गशती के दौरान पुलिस ने एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया, उक्त वाहन का चालक भागने में सफल रहा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि खान निरीक्षक अमित कुमार के लिखित आवेदन के आलोक में सभी जब्त वाहनो के चालक और मालिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व वारिसलीगंज पुलिस ने अवैध बालू लदे दर्जनो वाहनो को जब्त कर कई चालकों को जेल की हवा खिला चुकी है, बावजूद बालू माफिया अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे है।