Nawada:-अपहरण किया गया बच्चा को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया गया | Bihar News | NP 24 |

दिनांक 4:10 2022 को नगर थाना अंतर्गत मिर्जापुर मोहल्ला से 6 माह के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में वादी द्वारा नगर थाना कांड संख्या 1133/22 दिनांक 4:10 2022 धारा 363/385 भादवी दर्ज कराया गया। जिसमें सूचना प्राप्ति पश्चात नगर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की एक टीम गठित की गई। जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन किया। गुप्त सूचना वाद तकनीकी अनुसंधान से पाया गया कि बच्चे के चाचा चंदन वर्मा पिता कामता प्रसाद सकिन डोभी जिला गया के द्वारा बच्चा का अपहरण कर प्रवीण कुमार जो पावापुरी मेडिकल कॉलेज में गार्ड का काम करता है को दिया है। प्रवीण के द्वारा अपराध बच्चा को विश्वजीत कुमार जो पावापुरी मेडिकल कॉलेज में लिपिक के पद पर है एवं निसंतान है को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया है। इसी क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 06,10,2022 को घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों चंदन वर्मा पिता कामता प्रसाद डोभी थाना जिला गया को पतरातु झारखंड से एवं दूसरा विश्वजीत कुमार पिता शिव कांत मलिक साकिन छिंदाकरी थाना मुफस्सिल जिला कटिहार वर्तमान लिपिक पावापुरी मेडिकल कॉलेज नालंदा एवं उनकी पत्नी सलोनी देवी पति विश्वजीत कुमार साकिन छिंदवाड़ा थाना मुफस्सिल जिला कटिहार दोनों को पावापुरी से गिरफ्तार किया गया एवं उन पति पत्नी के पास से बच्चे को बरामद किया गया। अपराध कर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है घटना में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।


Previous Post Next Post