Nawada:-महेश चौधरी बने पकरीबरावां के नए एसडीपीओ | Bihar News |

नवादा एसडीपीओ महेश चौधरी को जिले के पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि पकरीबरावां में पदस्थापित एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को पुलिस उपाधीक्षक विशेष निगरानी इकाई पटना को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब हो कि इससे पहले महेश चौधरी अकबरपुर में प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर कार्यरत थे। वह पहले गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय कोरियाचंद में प्रधानाध्यापक के पद पर भी कार्यरत थे। जहां से उन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर बीपीएससी में सफलता हासिल करते हुए डीएसपी बने ।
जिसके बाद वह प्रशिक्षु डीएसपी के रूप में अकबरपुर आए और एक बार पुनः पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल की जिम्मेदारी संभालने के लिए सरकार द्वारा भेजा गया है। गौरतलब हो कि नए एसडीपीओ को पकरीबरावां में अपराधिक तत्व के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार के माफियायों पर नकेल कसना चुनौतियों से भरा होगा। अब देखना यह है कि नए एसडीपीओ पकरीबरावां में बेहतर पुलिसिंग का नजारा किस रूप में लोगों के बीच रखते हैं, जिसका लोगों को इंतजार है।
Previous Post Next Post