पत्रकार पत्रकारिता छोड़ने को मजबूर!, जाने पूरी वजह...

पत्रकारों पर हो रहे हमले पत्रकारों पर किये जा रहे झूठे मुकदमें और पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की राष्ट्रीय कमेटी की एक बैठक आज पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने किया। बैठक में बिहार के पत्रकारों की हो रही हत्या अपहरण और विभिन्न प्रकार की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से अभिलम्ब पत्रकार सुरक्षा लागू करने की मांग की गई। साथ ही सरकार और डीजीपी से यह मांग की गई है कि पत्रकारों पर घटने वाली घटना को संगेज्ञ अपराध की श्रेणी में लाया जाए। 


बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकार शिव शंकर झा और गौरव कुमार की हत्या क्रमशः मनियारी और तुर्की थाना क्षेत्र में हुई। दो महीने से अधिक समय हो गए लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जबकि सुपौल जिले के बीरपुर में वरीय पत्रकार जुबेर अहमद की अपहरण हुई थी दो महीने से अधिक समय बीत गए लेकिन अभी तक इस कांड से संबंधित अपराधियों कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी। 


पटना सिटी के यू ट्यूब चैनल न्यूज़ क्राइम 24 के संपादक शंभू राज को एक खबर प्रसारण के सिलसिले में एक होटल मालिक द्वारा रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है आज की बैठक में एसएसपी पटना और डीएसपी सिटी 2 से मांग की गई है कि इस घटना के सिलसिले में होटल में लगा सीसीटीवी और उसे रोड में लगे सीसीटीवी तथा मोबाइल का सीडिआर निकाल कर जांच की जाए जिससे यह पता चल सके की होटल मालिक द्वारा लगाया गया आरोप कितना सही है! बैठक में पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन, सरकारी मान्यता नियमावली में सुधार कर अधिक से अधिक पत्रकारों को इसका लाभ देने की मांग की गई। बैठक में संतोष कुमार अनीश कुमार, शंभू राज,अरुण कुमार  रॉबिन राज, आदित्य, नवीन सिंह, रत्नेश राज सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए।

Previous Post Next Post