सवेरे-सवेरे पटना सिटी के पटना साहिब स्टेशन के समीप पेसेंजर ट्रेन कि चपेट में आने से एक महिला कि मौत हो गई हैं। वहीं घटना कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला कि पहचान 30 वर्षीय सुधा कुमारी के रूप में किया हैं। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो दूसरी तरफ मौत कि ख़बर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं शुक्रवार कि सुबह सुधा कुमारी सब्जी लाने के लिए निकली थी, इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन पटना कि ओर जा रही थी। ट्रेन कि चपेट में आने से महिला कि दर्दनाक मौत हो गई। सर धर से अलग हो गया जिसको देख आसपास के लोग सहम गए। हालांकि मौत कैसे हुई हैं यह स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा हैं, लेकिन आसपास के लोगों का कहना हैं कि महिला कि मौत के काफी देर तक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। फिर बाद में रेलवे पुलिस ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आगे कि कार्रवाई में जुटी।