पटना के गौरीचक में डायन बताकर मां और बेटी को पिटा, थाना में मामला दर्ज!, अभी तक नहीं हुयी कार्यवाई

पटना से एक हैरान करने वाली खबर आयी है जहाँ की गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव में मां और बेटी को डायन बताकर जमकर पिटाई कीया गया है यह सनसनीखेज मामला तब प्रकाश में आयी जब बुधवार को पिडिता थाना पहुची और थानेदार को लिखीत आवेदन देकर इंसाफ कि गुहार लगायी थानाध्यक्ष चींकी कुमारी ने पिडिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी कार्यवाई नहीं हुयी है जिससेे लोगों के बीच चर्चा का बिसय बना हुआ है पिडिता के बेटा ने गांव के हीं राजीव कुमार और उनके साथ कुछ महिलाओं पर आरोप लगाया है कि मेरे घर में घुसकर मेरी माँ और बहन के साथ मार पिट किया गया है साथ ही मां का मंगलसूत्र कान कि बाली और बहन के गले से लांकेट छीन लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम है। गौरीचक थाना की थानाध्यक्ष चिंकी कुमारी ने बतायी कि कंसारी गांव की एक महिला के द्वारा गांव के कुछ लोगों द्वारा डायन बताकर प्रताड़ित करने और लड़ाई झगड़ा करने का मामला का लिखित शिकायत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव कि रुनझुन कुमारी ने घटना की जानकारी देते हुए बतायी कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उनकी मां और बेटी दोनों को डायन का आरोप लगाकर बराबर प्रतारित किया जाता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गयी इलाज के लिए उन्होंने संपतचक के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती होकर इलाज कराया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पटना के गौरीचक थाना को दी है। उन्होंने गौरीचक थाना से लिखित आवेदन देने के बाद न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गयी ۔۔ मंगलसूत्र, कान की बाली छीन लिया गया। इस मामले को लेकर पटना गौरीचक की थानाध्यक्ष चिंकी कुमारी ने बताया कि घटना में किन-किन लोगों की संलिप्ता है। इसकी छानबीन की जा रही है। इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी 

 चौबीस घंटे बाद भी नहीं हुयी कार्यवाई वही इस मामले पर गुरुवार को करीब 9 30 में थानाध्यक्ष से फोन पर बात किया गया तो उन्होने बतायी कि जांच के लिए पुलिस भेजा गया था कल मिटींग थी आज हम खुद जाएंगे और जो दोसी होगें उन पर कार्रवाई कि जाएगी हैरानी की बात तो यह है कि आज के जमाने में भी जादू टोना के नाम पर बिवाद पनपने का सिलसिला नहीं थम रहा है डायन बताकर मार पिट का मामला ईलाके में चर्चा का बिसय बना हुआ है। 

Previous Post Next Post